✍️ 14 April 2022 Current Affairs in Hindi....
✍️ 14 April 2022 Current Affairs in Hindi...
1➤ Q1. हाल ही में किस देश ने खुद को 'कर्ज डिफॉल्टर' घोषित किया है? Which country has recently declared itself as 'debt defaulter'?
ⓑ श्रीलंका
ⓒ यूक्रेन
ⓓ माल्दोवा
2➤ Q2. साल 2026 में 23वें राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की मेजबानी किसे सौंपी गई है? Who has been entrusted with the hosting of the 23rd Commonwealth Games in the year 20267
ⓑ जापान
ⓒ स्पेन
ⓓ ब्रिटेन
3➤ Q3. भारत सरकार ने दलाई लामा की केंद्रीय तिब्बती राहत समिति (CTRC) को कितने करोड़ रुपये सहायता अनुदान देने की घोषणा की। The Government of India announced a grant-in-aid of how many crores to the Central Tibetan Relief Committee (CTRC) of the Dalai Lama?
ⓑ 50 करोड़ रुपए
ⓒ 25 करोड़ रुपए
ⓓ 60 करोड़ रुपए
4➤ Q4. भारत और अमेरिका ने 11 अप्रैल 2022 को कहाँ 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रालय वार्ता का आयोजन किया? Where did India and the US organize the 2+2 Defense and External Affairs Ministry talks on 11th April 2022?
ⓑ हैदराबाद
ⓒ वाशिंगटन
ⓓ शिकागो
5➤ Q5. प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया जायेगा? Who among the following will be given the first 'Lata Deenanath Mangeshkar Award'?
ⓑ अमिताभ बच्चन
ⓒ कुमार सानू भट्टाचार्य
ⓓ नरेन्द्र मोदी
6➤ Q6. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) और आर्बर डे फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किन दो भारतीय शहरों को '2021 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड के रूप में मान्यता दी है? Which two Indian cities have been jointly recognized as the '2021 Tree City of the World' by the Food and Agriculture Organization (FAO) and Arbor Day Foundation?
ⓑ जयपुर और बेंगलुरू
ⓒ देहरादून और कोच्चि
ⓓ शिलॉन्ग और नागपुर
7➤ Q7. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के अनुसार दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन-सा है? Which is the busiest airport in the world according to Airports Council International (ACI)?
ⓑ इलास/ फोर्ट वर्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
ⓒ डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
ⓓ शिकागो ओहारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
8➤ Q8. किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ताओं ने भारत के पहले पॉलीसेंट्रिक प्रोस्थेटिक घुटने का अनावरण किया है ? Researchers from which Indian Institute of Technology have unveiled India's first polycentric prosthetic knee?
ⓑ भारतीय प्रौदयोगिकी संस्थान, मद्रास
ⓒ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
ⓓ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे
9➤ Q9. किस भारतीय बैंक ने इंडिया SME एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी' (ISARC) में अपनी 4% हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है? Which Indian bank has tied up to sell its 4% stake in 'India SME Asset Reconstruction Company' (ISARC)?
ⓑ कर्नाटक बैंक
ⓒ बँक ऑफ महाराष्ट्र
ⓓ पंजाब नेशनल बैंक
10➤ Q10. 2023 के लिए भारत की ओर से G20 के मुख्य समन्वयक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Who has been appointed by India as the chief coordinator of G20 for 2023?
ⓑ राजीव गोबा
ⓒ विजय बिष्ट
ⓓ हर्षवर्धन श्रृंगला
11➤ Q11. जंगली जानवरों को कानूनी अधिकार देने वाला विश्व का पहला देश कौन बना है? Which has become the first country in the world to give legal rights to wild animals?
ⓑ ब्राजील
ⓒ अर्जेंटिना
ⓓ इकाडोर
12➤ Q12. लोगों की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए किस राज्य ने "जन निगरानी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है? Which state has launched "Jan Surveillance mobile app for people to register their complaints online?
ⓑ बिहार
ⓒ झारखंड
ⓓ पश्चिम बंगाल
13➤ Q13. 2021 के लिए "EY एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवार्ड" किसने जीता Who won the "EY Entertainer of the Year Award" for 2021
ⓑ फाल्गुनी नायर
ⓒ रोशनी नाडर
ⓓ नीता अंबानी
14➤ Q14. 12-13 अप्रैल 2022 को देश के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन "अमृत समागम का आयोजन कहां किया गया था? Where was the "Amrit Samagam" conference of tourism and culture ministers of the country urganized on 12-13 April 2022
ⓑ जयपुर
ⓒ नई दिल्ली
ⓓ जोधपुर