नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण Question and Answer बताने जा रहे है जो हर Competitive Exam में Reapeat होते रहते है ! तो आप इन्हें अच्छे से पढ लीजिये और याद कर लीजिये ताकि इनमें से कोई भी Question EXam में आ जाये तो किसी भी हालत में गलत नहिं होना चाहिये ! आज की ये पोस्ट थोडी लंबी है तो में आपको Suggest करुंगा की आप इस पोस्ट को अपनें Bookmark में Save कर लीजिये और जब भी आपको Time मिले तो इसे अच्छे से पढिये क्योंकि ये सभी Question बहुत ही महत्वपूर्ण है !
Q ➤ प्रश्न : मानव पेट में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Q ➤ प्रश्न : टाइन्डल प्रभाव क्या है?
Q ➤ प्रश्न : I GB = ___MB
Q ➤ प्रश्न : “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया?
Q ➤ प्रश्न : भारत में पहला रेडियो प्रसारण कब हुआ?
Q ➤ प्रश्न : 1977 में भारत के पीएम कौन थे?
Q ➤ प्रश्न : रबर की कठोरता को बढ़ाने के लिए किस प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है?
Q ➤ प्रश्न : INC का पहला मुस्लिम निदेशक कौन है?
Q ➤ प्रश्न : UNO में कितने सदस्य हैं?
Q ➤ प्रश्न : भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है?
Q ➤ प्रश्न : “मैं हिंदू क्यों हूं” पुस्तक किसने लिखी है?
Q ➤ प्रश्न : किस फिल्म ने 2018 में ऑस्कर पुरस्कार जीता?
Q ➤ प्रश्न : भारत में मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब की गई थी?
Q ➤ प्रश्न : हंसने वाली गैस क्या है?
Q ➤ प्रश्न : अमन रुपये खर्च करता है। एक स्कूटर में 35000 रु। वह इसे रु। पर बेचता है। 42000. उसका लाभ% क्या है?
Q ➤ प्रश्न : TCP / IP का पूर्ण रूप क्या है?
Q ➤ प्रश्न : किडनी के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
Q ➤ प्रश्न : अफीम पोस्ता का वैज्ञानिक नाम क्या है?
Q ➤ प्रश्न : रक्त परिसंचरण के लिए हृदय का कौन सा भाग जिम्मेदार है?
Q ➤ प्रश्न – सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्तु का प्रयोग करते थे ।
Q ➤ प्रश्न – ऋग्वेद में अघन्य शब्द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है।
Q ➤ प्रश्न – सिकन्दर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ।
Q ➤ प्रश्न – भारत में सिकन्दर का मुख्य युद्ध किस के साथ हुआ ।