✍️ 23 May 2022 Current Affairs in Hindi....
23 May 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF :
✍️ 23 May 2022 Current Affairs in Hindi...
☞ न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत में अपना पहला क्षेत्रीय कार्यालय
किस
शहर
में
खोलने
की
घोषणा
की
है?
Ans. गुजरात - ब्रिक्स देशों का
बहुपक्षीय बैंक, न्यू डेवलपमेंट बैंक
ने हाल
ही में
भारत में
अपना पहला
क्षेत्रीय कार्यालय गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस
टेक-सिटी
में खोलने
की घोषणा
की है.
जिससे देश
की ढांचागत
और सतत
विकास की
जरूरतों को
पूरा किया
जा सकेगा.
NDB के मौजूदा
क्षेत्रीय कार्यालय नए भारत कार्यालय
द्वारा पूरक
होंगे.
☞ सुप्रीम कोर्ट ने खनन कंपनियों को किस
राज्य
के
खदानों
से
निकाले
गए
लौह
अयस्क
के
खनन
और
निर्यात
की
मजूरी
दे
दी
गयी
है?
Ans. कर्नाटक - सुप्रीम कोर्ट ने
खनन कंपनियों
को कर्नाटक
के बल्लारी,
चित्रदुर्ग और तुमकुरु जिलों में
खदानों से
निकाले गए
लौह अयस्क
के खनन
और निर्यात
की मजूरी
दे दी
गयी है.
सुप्रीमकोर्ट ने वर्ष 2012 में कर्नाटक
से लौह
अयस्क के
निर्यात पर
रोक लगा
दी थी.
☞ किस बैंक ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में
अपना
एक
चौथाई
शेयर
बेचने
के
लिए
एक
शेयर
खरीद
समझौता
किया
है?
Ans. आईडीबीआई बैंक - आईडीबीआई बैंक
ने हाल
ही में
जीवन बीमा
कंपनी एजेस
फेडरल लाइफ
इंश्योरेंस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी
अपना एक
चौथाई शेयर
580 करोड़ रुपये में बेचने के
लिए एक
शेयर खरीद
समझौता किया
है. यह
समझौता, लंबित
नियामक अनुमोदन
और शेयर
खरीद समझौते
के नियमों
और शर्तों
की पूर्ति
Q2 FY23 में होने वाला है.
☞ केंद्र सरकार के मुताबिक, किस
वित्त
वर्ष
में
भारत
को
83.57 अरब
डॉलर
का
एफडीआई
प्राप्त
हुआ
है?
Ans. 2022 - केंद्र सरकार
के मुताबिक,
वित्त वर्ष
2022 में भारत
को 83.57 अरब
डॉलर का
एफडीआई प्राप्त
हुआ है.
विनिर्माण क्षेत्रों में एफडीआई इक्विटी
प्रवाह 2020-21 ($12.09 बिलियन) की
तुलना में
2021-22 ($21.34 बिलियन) में 76 प्रतिशत
की वृद्धि
हुई है.
☞ भारत के किस राज्य के एक अन्वेषक सुभाष
ओला
ने
अमेज़ॅन
संभव
एंटरप्रेन्योरशिप
चैलेंज
2022 के
लिए
पहला
पुरस्कार
जीता
है?
Ans. राजस्थान - राजस्थान के एक
अन्वेषक सुभाष
ओला ने
भाप को
पुनर्चक्रित करके बॉयलरों में ऊर्जा
बचाने की
तकनीक विकसित
की है
जिसके लिए
उन्हें अमेज़ॅन
संभव एंटरप्रेन्योरशिप
चैलेंज 2022 के लिए पहला पुरस्कार
मिला है.
और उनके
उद्यम "जीनियसएनर्जी क्रिटिकल इनोवेशन प्राइवेट
लिमिटेड" ने स्टार्ट-अप ऑफ
द ईयर
का पुरस्कार
जीता है.
☞ 23 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans. विश्व कछुआ दिवस - 23 मई
को विश्वभर
में विश्व
कछुआ दिवस
मनाया जाता
है. हर
वर्ष 23 मई
को अमेरिकी
टोर्टोइस रेस्क्यू,
एक गैर-लाभकारी संगठन
द्वारा यह
दिवस मनाया
जाता है.
विश्वभर में
कछुओं और
उनके लुप्त
हो रहे
आवासों की
रक्षा के
लिए लोगों
में जागरूकता
बढ़ाने के
लिए यह
दिन मनाया
जाता है.
☞ किस आईएफएस अधिकारी को प्रधानमंत्री
नरेन्द्र
मोदी
का
नया
पर्सनल
सेक्रेटरी
नियुक्त
किया
गया
है?
Ans. विवेक कुमार - वर्ष 2004 बैच
के IFS ऑफिसर
विवेक कुमार
को प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी
का नया
पर्सनल सेक्रेटरी
नियुक्त किया
गया है.
वे इससे
पहले 2013-14 तक वह विदेश मंत्रालय
में सेवारत
रहे हैं,
उन्होंने IIT बॉम्बे से बी.टेक
की पढ़ाई
की है.
☞ हाल ही में किस देश में सरकार ने 15 दिन बाद इमरजेंसी हटा
दी
है?
Ans. श्रीलंका - श्रीलंका में सरकार
ने 15 दिन
बाद इमरजेंसी
हटा दी
है. देश
में 6 मई
को आपातकाल
की घोषणा
की गई
थी, इसके
पहले राष्ट्रपति
गोटबाया राजपक्षे
ने 1 अप्रैल
को भी
इमरजेंसी लगा
दी थी.
जबकि देश
में 6 मई
को आपातकाल
की घोषणा
की गई
थी.