23 May 2022 Current Affairs in Hindi....

Ads Area

23 May 2022 Current Affairs in Hindi....

✍️ 23 May 2022 Current Affairs in Hindi....


23 May 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF : 

इस पोस्ट में 23 मई 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है। दैनिक करंट gk की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

डेली करंट जीके अपडेट दिन भर चलने वाली महत्वपूर्ण खबरों का एक समावेश है। जिनको वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के माध्यम इस साइट पर प्रतिदिन आप तक उपलब्ध करवाया प्रतियोगी परीक्षाओं अफेयर्स का महत्वपूर्ण स्थान इस विषय काफी प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए, यहां मई 2022 का करंट जीके अपडेट दिया गया है आपके करेंट अफेयर्स भाग को तैयार करने मदद करेगा।

✍️ 23 May 2022 Current Affairs in Hindi...


न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत में अपना पहला क्षेत्रीय कार्यालय किस शहर में खोलने की घोषणा की है?

Ans. गुजरात - ब्रिक्स देशों का बहुपक्षीय बैंक, न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में भारत में अपना पहला क्षेत्रीय कार्यालय गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में खोलने की घोषणा की है. जिससे देश की ढांचागत और सतत विकास की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. NDB के मौजूदा क्षेत्रीय कार्यालय नए भारत कार्यालय द्वारा पूरक होंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने खनन कंपनियों को किस राज्य के खदानों से निकाले गए लौह अयस्क के खनन और निर्यात की मजूरी दे दी गयी है?

Ans. कर्नाटक - सुप्रीम कोर्ट ने खनन कंपनियों को कर्नाटक के बल्लारी, चित्रदुर्ग और तुमकुरु जिलों में खदानों से निकाले गए लौह अयस्क के खनन और निर्यात की मजूरी दे दी गयी है. सुप्रीमकोर्ट ने वर्ष 2012 में कर्नाटक से लौह अयस्क के निर्यात पर रोक लगा दी थी.

किस बैंक ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में अपना एक चौथाई शेयर बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है?

Ans. आईडीबीआई बैंक - आईडीबीआई बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा कंपनी एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी अपना एक चौथाई शेयर 580 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है. यह समझौता, लंबित नियामक अनुमोदन और शेयर खरीद समझौते के नियमों और शर्तों की पूर्ति Q2 FY23 में होने वाला है.

केंद्र सरकार के मुताबिक, किस वित्त वर्ष में भारत को 83.57 अरब डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है?

Ans. 2022 - केंद्र सरकार के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 में भारत को 83.57 अरब डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है. विनिर्माण क्षेत्रों में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 2020-21 ($12.09 बिलियन) की तुलना में 2021-22 ($21.34 बिलियन) में 76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

भारत के किस राज्य के एक अन्वेषक सुभाष ओला ने अमेज़ॅन संभव एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2022 के लिए पहला पुरस्कार जीता है?

Ans. राजस्थान - राजस्थान के एक अन्वेषक सुभाष ओला ने भाप को पुनर्चक्रित करके बॉयलरों में ऊर्जा बचाने की तकनीक विकसित की है जिसके लिए उन्हें अमेज़ॅन संभव एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2022 के लिए पहला पुरस्कार मिला है. और उनके उद्यम "जीनियसएनर्जी क्रिटिकल इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड" ने स्टार्ट-अप ऑफ ईयर का पुरस्कार जीता है.

23 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

Ans. विश्व कछुआ दिवस - 23 मई को विश्वभर में विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है. हर वर्ष 23 मई को अमेरिकी टोर्टोइस रेस्क्यू, एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा यह दिवस मनाया जाता है. विश्वभर में कछुओं और उनके लुप्त हो रहे आवासों की रक्षा के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिन मनाया जाता है.

किस आईएफएस अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया पर्सनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है?

Ans. विवेक कुमार - वर्ष 2004 बैच के IFS ऑफिसर विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया पर्सनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. वे इससे पहले 2013-14 तक वह विदेश मंत्रालय में सेवारत रहे हैं, उन्होंने IIT बॉम्बे से बी.टेक की पढ़ाई की है.

हाल ही में किस देश में सरकार ने 15 दिन बाद इमरजेंसी हटा दी है?

Ans. श्रीलंका - श्रीलंका में सरकार ने 15 दिन बाद इमरजेंसी हटा दी है. देश में 6 मई को आपातकाल की घोषणा की गई थी, इसके पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 1 अप्रैल को भी इमरजेंसी लगा दी थी. जबकि देश में 6 मई को आपातकाल की घोषणा की गई थी.



✍️ 23 May 2022 Current Affairs in Hindi..

Join & Share
Best Opportunity to learn Smart Education

यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डेली जॉब अलर्ट के रूप में अपने  Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे  Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

Ads Area